‘रोला करवावेगी’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में संभव और संकल्प शर्मा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे , वही गीतकार हैं रवि भार्गव | संभव और संकल्प शर्मा की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।
इस गीत का म्यूजिक महेश व्यास ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘रोला करवावेगी’ वाइट हिल धाकड़ की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
Rola Karvavegi Song Lyrics
रोला करवावेगी दंगा भड़कावेगी
रोला करवावेगी दंगा भड़कावेगी
तू पहनले कालो चस्मो नज़रां कतल करावेगी
तू आग लगावेगी तू आग लगावेगी
तू पहनले कालो चस्मो नज़रां कतल करावेगी
थारे बारे में सुनियो हूं मैं
तू जयपर जाके आई है
और जडे सु वापस आई है
थारा शोक भी हाई फाई है
मीठी मीठी बात करके सबने फस्वावेगी…2
रोला करवावेगी दंगा भड़कावेगी
तू पहनले कालो चस्मो नज़रां कतल करावेगी
तू आग लगावेगी तू आग लगावेगी
तू पहनले कालो चस्मो नज़रां कतल करावेगी
बॉलीवुड में बात चले
चले बात बाजारं में
हां काले ही फोटो थारी आई
अंग्रेजी के अखबारों में
अरे मैं भी शक्त हूं लोंडो तू मन्ने पिग्लावेगी… 2
रोला करवावेगी दंगा भड़कावेगी
तू पहनले कालो चस्मो नज़रां कतल करावेगी
तू आग लगावेगी तू आग लगावेगी
तू पहनले कालो चस्मो नज़रां कतल करावेगी
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||