‘डीजे पे मटकुंगी’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में प्रांजल दहिया मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी, वही गीतकार हैं राकेश | रेणुका पंवार की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।
इस गीत का म्यूजिक अमन जाजि ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘डीजे पे मटकुंगी’ वाइट हिल धाकड़ की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
DJ Pe Matkungi Song Lyrics
मैं डीजे पे मटकुंगी
बोलूँगी फूल से झड़ जाएँगे
चुन्नी में तारे जड़ जाएंगे
रे या सज धज के ने आयी से
छोर्या में जिक्रे छिड़ जांगे
छोर्या में जिक्रे छिड़ जांगे
हो के तैयार पिया
पूरा कर सिंगार पिया
फेर में सबके खटकूँगी
तू वारे जइये नोट पिया
मैं डीजे पे मटकुंगी
तू वारे जइये नोट पिया
मैं डीजे पे मटकुंगी
ढुङ्गे पे तागड़ी बाधुंगी
पायल के घुंघरू फूटेंगे
में खींच के अड्डी मरूँगी
मेरे आज ये सैंडल टूटेंगे
ढुङ्गे पे तागड़ी बाधुंगी
पायल के घुंघरू फूटेंगे
में खींच के अड्डी मरूँगी
मेरे आज ये सैंडल टूटेंगे
कसुते डूंगे मारूँगी
चुन्नी सिर ते तारूँगी
फेर पल्ला में झटकुंगी
तू वारे जइये नोट पिया
मैं डीजे पे मटकुंगी
तू वारे जइये नोट पिया
मैं डीजे पे मटकुंगी
गालां पे लाली लाऊंगी
मेरे हाथां में कंगन खल जांगे
में इतरा के दिखाउंगी
मन्ने देख के लोग ये जल जाएँगे
गालां पे लाली लाऊंगी
मेरे हाथ में कंगन खल जांगे
मै इतरा के दिखाउंगी
मन्ने देख के लोग ये जल जाएँगे
राकेश मजरेया रोके ना
मन्ने देख देख के चोके ना
मै ध्यान ना पटकुंगी
तू वारे जइये नोट पिया
मैं डीजे पे मटकुंगी
तू वारे जइये नोट पिया
मैं डीजे पे मटकुंगी
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||