‘पटोला’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में के डी और रुबा खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी, वही गीतकार हैं आमीन बरोदी | रुचिका जांगिड की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।
इस गीत का म्यूजिक जीआर म्यूजिक ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘पटोला’ फोटोफिट म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
Patola Song Lyrics
मैं नई नवेली आई पिया
यो टेम से गिरकाणे का
मैं नई नवेली आई पिया
यो टेम से गिरकाणे का
से रुक्का सारे गाम में
पटोला यो फलाने का
से रुक्का सारे गाम में
पटोला यो फलाने का
गली चौक पे देखे बाट
सब गोरी कद सी आवेगी
देखन आली चीज पिया तो
न्युऐ देखी जावेगी
गली चौक पे देखे बाट
सब गोरी कद सी आवेगी
देखन आली चीज पिया तो
न्युऐ देखी जावेगी
छोड़ू न मैं मौका
धरती ने यो सिर पे ठाणे का
से रुक्का सारे गाम में
पटोला यो फलाने का
से रुक्का सारे गाम में
पटोला यो फलाने का
जो नखे करे ना
वो लुगाई किस काम की
ना फ़िकर करे तू राखु
ऊंची शान तेरे गाम की
जो नखे करे ना
वो लुगाई किस काम की
ना फ़िकर करे तू राखु
ऊंची शान तेरे गाम की
आमीन बरोडी करल्या कर
ख्याल जोबन याणे का
से रुक्का सारे गाम में
पटोला यो फलाने का
से रुक्का सारे गाम में
पटोला यो फलाने का
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||