‘धूमा’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में बिंटू पबरा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी, वही गीतकार हैं के पी कुंदू और बिंटू पबरा | बिंटू पबरा की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।
इस गीत का म्यूजिक डीजे स्काई ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘धूमा’ नूपुर ऑडियो की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
रे जिगरी बैठे गाडी में
दोगले बेन दिखे
यारी की कॉपी पे चाले
यारा के पेन दिखे
दया शिव शम्भु की x2
जीकेनाम ते सब किमे हाले
रे गाडी
(रे गाडी देसीयां की रुकदी ना
कती धूमे पाड़ती चाले) x3
जिसे रे मुँह पे उसे रे पाछे
झूठ ये पेले ना
देसी बालक गामा के
सुन दिला ते खेले ना
कई यार है दिल्ली के
कई शहर भटिंडा ते
यारा का दिल ते स्वागत
रै बेरी का बिंडा ते
यारा ने देख के ने x2
खुद छोरी ऐ डोरे डाले
(रे गाडी देसीयां की रुकदी ना
कती धूमे पाड़ती चाले) x3
हो दूर दूर तक देसीपण का स्वैग भी चाले से
रोज नि पिन्दे कदे कदे तो पैग भी चाले से
रे जी से लेरे से
जिंदगी के मित्तर रे
ते के.पी. बिंटू का
साफ़ चरित्र रे
पाबड़े किनाले का x2
यो पानी घी सा घाले
(रे गाडी देसीयां की रुकदी ना
कती धूमे पाड़ती चाले) x3
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||