‘पुराने पापी’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में विजय वर्मा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी, वही गीतकार हैं फोक बीट्स योगी | राज मावर और गुरलेज अख्तर की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।
इस गीत का म्यूजिक फोक बीट्स योगी ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘पुराने पापी’ टी-सीरीज की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
(तने दाबन ने चाहिए रफल दुनाली
माहरे आँख के इशारे काफी है) x2
(ना ना अंडर एस्टीमेट करे मने
यार पुराने पापी है) x2
हो यार पुराने पापी है
(जो जान हथेली पे धर दे
उने के डर से हथियारा ते
रेयर चांस हो बचना सुन ले
माहरे आंख्या के इशारा ते) x2
हो जित होज्या जिकरा माहरे नाम का
होज्या जिकरा माहरे नाम का
थर थर धरती काँपी है
(ना ना अंडर एस्टीमेट करे मने
यार पुराने पापी है) x2
हो यार पुराने पापी है
(पाणी तक भी मांगे ना
जो चढ़ जे दांव मशूका के
हो थारे चक्करा में फंसता ना
जो करता प्यार बन्दूका ते) x2
आ अपनी भेंट चढ़ा ले से
यो इश्क़ कामीना डाकी है
(ना ना अंडर एस्टीमेट करे मने
यार पुराने पापी है) x2
हो यार पुराने पापी है
(तू मारे हम जमा मारदया
फर्क से दोनु बातां में
हो माहरे आले का कुनबा रोवे
थारे आला रोवे राता ने) x2
(हो योगी मरजाना ठाके ने कलम
हालात तार दे कॉपी पे) x2
(ना ना अंडर एस्टीमेट करे मने
यार पुराने पापी है) x2
हो यार पुराने पापी है
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||